Farrukhabad Thief Arrested for Jewelry Theft in Kurawali 8 लाख के आभूषण चोरी करने वाला फर्रुखाबाद का शातिर चोर गिरफ्तार, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarrukhabad Thief Arrested for Jewelry Theft in Kurawali

8 लाख के आभूषण चोरी करने वाला फर्रुखाबाद का शातिर चोर गिरफ्तार

Mainpuri News - मैनपुरी। कुरावली के मोहल्ला महाजनान स्थित सराफ की दुकान से आभूषण चोरी करने वाले फर्रुखाबाद के शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 13 May 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
8 लाख के आभूषण चोरी करने वाला फर्रुखाबाद का शातिर चोर गिरफ्तार

कुरावली के मोहल्ला महाजनान स्थित सराफ की दुकान से आभूषण चोरी करने वाले फर्रुखाबाद के शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोर के साथ एक चोरी का सामान खरीदने वाला सराफ भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए चोर से 1.10 लाख रुपये की नकदी, बाइक, सोने के दो टॉप्स तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। मंगलवार को एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने इस घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को कुरावली के मोहल्ला महाजनान में सराफ की दुकान करने वाले नितिन वर्मा पुत्र रामबाबू वर्मा की दुकान से बाइक सवार दो चोरों ने सोने के आभूषण चोरी किए थे।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य माध्यमों की मदद से मामले की जांच की और मंगलवार को क़ुरावली के गैलानाथ नहर पुल के निकट से फर्रुखाबाद के घेर श्यामू खां ठंडी सड़क निवासी यासीन उर्फ सुल्तान पुत्र शाहजहां को गिरफ्तार किया। पकड़े गए यासीन के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।