Supreme Court Petition Calls for Criminal Investigation Against Justice Yashwant Verma जस्टिस वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Petition Calls for Criminal Investigation Against Justice Yashwant Verma

जस्टिस वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। याचिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
जस्टिस वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को दाखिल याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस यशवंत वर्मा के घर लगी आग बुझाने के दौरान भारी मात्रा नकदी मिलने के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में कहा गया कि चूंकि अब इस मामले में इन-हाउस केमटी की जांच पूरी हो चुकी है और मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को एक रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया गया है। याचिका में कहा गया कि सीजेआई ने रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेज दी है। याचिका में कहा है कि इन परिस्थितियों में, मामले की आपराधिक जांच जरूरी है।

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका अधिवक्ता मैथ्यूज नेदुम्परा और तीन अन्य लोगों की ओर से दाखिल की गई थी। अधिवक्ता नेदुम्परा ने मार्च माह में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जस्टिस वर्मा के घर नकदी मिलने के लिए गठित 3 जजों की समिति को चुनौती दी थी और नियमित आपराधिक जांच शुरू करने की मांग की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए उनकी रिट याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था कि याचिका समय से पहले है और आंतरिक जांच के परिणाम का इंतजार करना होगा। नए सिरे से दाखिल याचिका में कहा गया कि चूंकि अब जांच पूरी हो गई है और कमेटी ने आरोपों की पुष्टि की है। ऐसे में अब इस मामले में जस्टिस वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।