जस्टिस वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। याचिका...

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को दाखिल याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस यशवंत वर्मा के घर लगी आग बुझाने के दौरान भारी मात्रा नकदी मिलने के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में कहा गया कि चूंकि अब इस मामले में इन-हाउस केमटी की जांच पूरी हो चुकी है और मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को एक रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया गया है। याचिका में कहा गया कि सीजेआई ने रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेज दी है। याचिका में कहा है कि इन परिस्थितियों में, मामले की आपराधिक जांच जरूरी है।
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका अधिवक्ता मैथ्यूज नेदुम्परा और तीन अन्य लोगों की ओर से दाखिल की गई थी। अधिवक्ता नेदुम्परा ने मार्च माह में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जस्टिस वर्मा के घर नकदी मिलने के लिए गठित 3 जजों की समिति को चुनौती दी थी और नियमित आपराधिक जांच शुरू करने की मांग की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए उनकी रिट याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था कि याचिका समय से पहले है और आंतरिक जांच के परिणाम का इंतजार करना होगा। नए सिरे से दाखिल याचिका में कहा गया कि चूंकि अब जांच पूरी हो गई है और कमेटी ने आरोपों की पुष्टि की है। ऐसे में अब इस मामले में जस्टिस वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।