UP police took big action on anti national posts 40 social media accounts closed देश विरोधी पोस्ट पर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 40 सोशल मीडिया अकाउंट बंद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP police took big action on anti national posts 40 social media accounts closed

देश विरोधी पोस्ट पर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 40 सोशल मीडिया अकाउंट बंद

भारत-पाक तनाव के बीच देश विरोधी और फर्जी खबरें पोस्ट कर अफवाह फैलाने वालों पर यूपी पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। सोशल मीडिया के 40 अकाउंट बंद करा दिया गया है।

Yogesh Yadav लखनऊ, प्रमुख संवाददाताTue, 13 May 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
देश विरोधी पोस्ट पर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 40 सोशल मीडिया अकाउंट बंद

देश विरोधी और फर्जी खबरें पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया के 40 अकाउंट को बंद करा दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। हालांकि बंद किए गए एकाउंट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति के नाम से चल रहा फर्जी अकाउंट शामिल नहीं है। अखिलेश ने मंगलवार को ही उस एकाउंट को लेकर सरकार पर निशाना साधा था।

यूपी पुलिस के मुताबिक बंद किए गए सोशल मीडिया के लव_यू जिन्दगी_002 (इंस्टाग्राम), रोजन अली (इंस्टाग्राम), साजिद अली(फेसबुक), अंकित कुमार (इंस्टाग्राम), परविन्दा (फेसबुक), बदायूं के सांसद आदित्य के नाम से फेकआईडी (फेसबुक), सादिक999डी (इंस्टाग्राम), कृष यादव (इंस्टाग्राम), श्रन चौधरी, प्रज्ञा शिवा वर्मा, सोनमसिंह 94068, राइटर अभी_47, यूपी_83_एपीएस, रिंकी सिंह, आमिरखान2693 (यूटयूब), गुड्डू बेग (फेसबुक), जमातअली (फेसबुक), सरताजमलिक (फेसबुक), मोहम्मद रियाज (फेसबुक), विकीखान (फेसबुक), कुरैशी शाब (इंस्टाग्राम), सद्दाम हुसैन (फेसबुक), अली अहमद द्रेशी (फेसबुक), शानूखान (फेसबुक), जीशानकुरैशी (फेसबुक), छोटा इमरान खान (फेसबुक), सज्जादमो. (फेसबुक), पुष्पेन्द्रचौधरी (फेसबुक), अफसार अली(फेसबुक), रिहानालविशब(इंस्टाग्रम), शादाबखान एफबी, कामिलखान, मोइड खान, अकीलखान,अली.बाबा_295(इंस्टाग्राम), अनीशखान, मोहम्मदजैद (इंस्टाग्राम), रहीशअहमद (इंस्टाग्राम), साजिदखान (फेसबुक) और हबीबुलला अंसारी (फेसबुक) अकाउंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:शादी के तीसरे ही दिन जहर देकर पति की थी हत्या, अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

कोई भ्रामक पोस्ट न करेंः डीजीपी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोई भी व्यक्ति तथ्यों का सत्यापन किए बिना सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट न करे जिससे अफवाह फैले, लोगों में डर व्याप्त हो और सेना की प्रतिष्ठा पर विपरीत प्रभाव पड़े। किसी भी सूचना, घटना और वीडियो का सत्यापन उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक एक्स अकाउंट @UPPViralCheck से किया जा सकता है।

बेटी के नाम से फर्जी प्रोफाइल, अखिलेश नाराज

लखनऊ। अपनी बेटी के नाम से बनी फर्जी प्रोफाइल से की गई पोस्ट से नाराज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे असामाजिक तत्वों की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे तो ऐसे लोगों को 24 घंटे क्या, 24 मिनट में भी पकड़ सकती है, उसे तो बस ऊपर के आदेश का इंतज़ार है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, 24 घंटे पूरे हुए। इसे हमारी एफआईआर से कम न समझा जाए। इसी बीच हमारी नज़र में ऐसी कई पोस्ट आईं हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं। यहां तक कि हमारे परिवार और पार्टी के नेताओं और हमसे जुड़े हुए लोगों के मिलते-जुलते नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग कर के कुछ असामाजिक तत्व बेहद निंदनीय सोशल मीडिया पोस्ट और सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं। ऐसी तस्वीरों, विचारों से हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। ये सब एक साज़िश के तहत किया जा रहा है, जिसके पीछे या तो कुछ शातिर लोगों का राजनीतिक या आर्थिक मंसूबा है या फिर उन लोगों की अनभिज्ञता है जो नहीं जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कोई अपना मतलब निकालने के लिए कर रहा है।