नाखून के आकार का माइक्रो पंप शरीर में पहुंचाएगा दवा
Prayagraj News - प्रयागराज। अनिकेत यादव। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा माइक्रो पंप तैयार किया है, जिससे बीमार व्यक्ति के शरी
प्रयागराज। अनिकेत यादव भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा माइक्रो पंप तैयार किया है, जिससे बीमार व्यक्ति के शरीर में कोई दवा निर्धारित मात्रा और निर्धारित समय में पहुंचाई जा सकेगी। दवा समाप्त होने के बाद यह चेतावनी भी जारी करेगा ताकि डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ या फिर मरीज की देखरेख कर रहे तीमारदार को जानकारी हो सके। सेंसर और माइक्रोचिप से तैयार यह पंप नाखून के आकार है, जिसे बीमार व्यक्ति के शरीर में कहीं भी आसानी से लगाया जा सकता है। इस काम के लिए अभी बाजार में खास प्रकार का सिरिंज पंप या फिर पेरीस्टाल्टिक पंप उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत लगभग दस हजार है।
दावा किया जा रहा है कि यह माइक्रो पंप मात्र 100 रुपये के खर्चे पर ही तैयार किया जा सकेगा। अप्लाइड साइंस विभाग के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित प्रभाकर और उनकी टीम की ओर से तैयार इस पंप को भारत सरकार ने बीस साल के लिए पेटेंट दिया है। पेटेंट के बाद इसे बिट्स गोवा और राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल ने खरीद भी लिया है। प्रोजेक्ट में शामिल बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के एमटेक छात्र अमर ध्वज ने बताया कि निर्धारित समय और मात्रा में दवा को मरीज के शरीर में इंजेक्ट करने में सक्षम यह पंप हार्मोनल थेरेपी, कैंसर में कीमोथेरेपी और मधुमेह की इंसुलिन थेरेपी में बेहद कारगर साबित होगा। यह दवाओं के अतिरिक्त डोज से होने वाले नुकसान को कम करने में मददगार होगा। इस पंप को तैयार करने वाली टीम अब इसे बाजार में उतारने की तैयारी में है, इसके लिए यह लोग खुद का एक स्टार्टअप भी शुरू करने की सोच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।