Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSummer Camp C to Sky at Credo World School Dhanbad for Kids on May 17-18
क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में समर कैंप सी टू स्काई 17 से
धनबाद के क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में 17 और 18 मई को स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप 'सी टू स्काई' का आयोजन होगा। सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। इस कैंप में रोमांचक गतिविधियों का आयोजन होगा जैसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 13 May 2025 04:31 AM

धनबाद शहर के स्कूली बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद में 17 व 18 मई को समर कैंप सी टू स्काई का आयोजन होगा। सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक समर कैंप में विविध कार्यक्रम होंगे। कैंप में रोमांच, रचनात्मकता और मनोरंजन का अनूठा संगम होगा। इनमें जिपलाइन, कमांडो नेट, मल्टी वाइन्स, क्रिसक्रॉस, आर्चरी, टग ऑफ वॉर, टाई-डाई, आइस ब्रेकिंग गेम, टार्ज़न क्लाइम्बिंग, फेस पेंटिंग, ऑस्ट्रिच एग गेम, बर्मा ब्रिज, टनल क्रॉसिंग आदि कई रोमांचक खेल शाामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।