Court Sentences Man for Stealing Vehicle Spare Tire 13 Days Jail and Fine स्टेप्नी चोरी में जेल में काटी 13 दिन की सजा सुनाई, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCourt Sentences Man for Stealing Vehicle Spare Tire 13 Days Jail and Fine

स्टेप्नी चोरी में जेल में काटी 13 दिन की सजा सुनाई

भिकियासैंण में न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी दादर ने वाहन की स्टेप्नी चोरी के मामले में अभियुक्त नागेंद्र सिंह तोमर को दोषी मानते हुए 13 दिन की जेल और 10,000 रुपये का जुर्माना सुनाया। यह मामला अक्टूबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 13 May 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
स्टेप्नी चोरी में जेल में काटी 13 दिन की सजा सुनाई

भिकियासैंण। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भिकियासैंण शालिनी दादर ने वाहन की स्टेप्नी चोरी के मामले में फैसला सुनाया है। उन्होंने अभियुक्त को दोषी मानते हुए जेल में बिताए 13 दिन की सजा सुनाई है। साथ ही दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सहायक अभियोजन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि मामला अक्टूबर 2021 का है। अभियोगी महेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम डंगूला चमकना, सल्ट ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। कहना था कि रात के समय उनके वाहन से स्टेप्नी चोरी कर ली गई। इसका पता सीसीटीवी चेक करने के बाद चला। पुलिस ने जांच की और आरोपी नागेंद्र सिंह तोमर निवासी बसगोई सासनी, हाथरस यूपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

मामला न्यायालय पहुंचा। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने और साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को दोषी पाया। सात मई को अभियुक्त को जेल में बिताए गए 13 दिनों की सजा सुनाई। साथ ही दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।