The young man killed his entire family because he wanted to see the soul leaving the body शरीर से आत्मा निकलते देखना था, युवक ने पूरे परिवार को मारा डाला; कोर्ट ने सुनाया फैसला, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsThe young man killed his entire family because he wanted to see the soul leaving the body

शरीर से आत्मा निकलते देखना था, युवक ने पूरे परिवार को मारा डाला; कोर्ट ने सुनाया फैसला

तिरुवनंतपुरम में एक युवक ने 2017 में अपने परिवार को मार डाला था। कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए कहा है कि उसने गुस्से और ऑनलाइन सामग्री के प्रभाव में आकर यह कदम उठाया था।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
शरीर से आत्मा निकलते देखना था, युवक ने पूरे परिवार को मारा डाला; कोर्ट ने सुनाया फैसला

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक अजीब मामला सामने आया था। 2017 में यहां एक युवक ने अपने मां-बाप, बहन और मामी की हत्याकरदी थी। कैडेल जीसन राजा नाम के शख्स ने दावा किया था कि वह मानसिक रूप से बीमार था। कोर्ट ने आरोपी कैडेल जीसन को दोषी करार देते हुए कहा है कि उसने परिवार के प्रति गुस्से और वीडियो गेम व ऑनलाइन सामग्री के प्रभाव में आकर यह खौफनाक कदम उठाया था। दरअस कैडेल इंजीनियरिंग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था। हालांकि परिवार से सपोर्ट ना मिलने की वजह से उसे कोर्स खत्म होने से पहले ही वापस लौटना पड़ गया। वह अपने परिवार में रहकर भी अकेलेपन का शिकार था। वहीं वह वीडियो गेम और इंटरनेट का आदी था। इसी से उसके मन में हिंसक विचार आए और उसने पूरे परिवार को खत्म कर दिया।

'आत्मा निकलते हुए देखना चाहता था'

आरोपी युवक ने दावा किया था कि वह शरीर से आत्मा को निकलते हुए देखना चाहता था। इसीलिए उसने हत्या की। 5 अप्रैल से 8 अप्रैल 2017 के बीच ये हत्याएं हुई थीं। कैडल ने 60 साल के पिता राजा थांकम, मां जीन पद्मा की हत्या कर दी। उसके पिता कॉलेज प्रोफेसर और मां डॉक्टर थीं। कैडेल ने 26 साल की बहन और मामी को भी मौत के घाट उतार दिया। कैडेल ने दावा किया था कि वह 'ऐस्टल प्रोजेक्शन' का प्रयोग कर रहा था। वह देखना चाहता था कि मरने के बाद शरीर से आत्मा कैसे बाहर निकलेगी। बाद में मनोवैज्ञानिकों की मदद ली गई और जांच से पता चला कि हत्या की वजह यह नहीं थी।

कैडेल 2009 में ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटा था। उसे लगता था कि परिवार के लोग उसे नजरअंदाज करते हैं। 5 अप्रैल को वह अपने मां-बाप और बहन के पहली मंजिल पर अपने कमरे में ले गया। उसने कहा कि उसने एक नया वीडियो गेम बनाया है। इसके बाद उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके बाद 48 घंटे तक उसकी मामी ललिता को कुछ पता ही नहीं चला। ललिता को दिखाई नहीं देता था। जब उन्हें पता चला तो कैडेल ने उनकी भी हत्या कर दी। इसके बाद वह बाहर घूमने चला गया।

8 अप्रैल को कैडेल ने मां-बाप और बहन के शवों को जला दिया। इसके बाद वह चेन्नई चला गया। चेन्नई में उसने टीवी पर देखा कि उसके परिवार की खबर चल रही है। पुलिस ने उसकी मामी का शव भी बरामद किया। ट्रायल के दौरान कैडेल ने मानसिक बीमारी का भी बहाना बनाया था। हालांक कोर्ट ने इसे गलत पाया।

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।