Cultural Extravaganza in Almora Honors Late Gopal Babu Goswami कलाकारों और सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुति से बांधा समां, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCultural Extravaganza in Almora Honors Late Gopal Babu Goswami

कलाकारों और सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुति से बांधा समां

अल्मोड़ा में गोपाल बाबू गोस्वामी सांस्कृतिक कला समिति द्वारा रैमजे इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें अमित गोस्वामी, दित्या रावत, और अन्य ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 13 May 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
कलाकारों और सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुति से बांधा समां

अल्मोड़ा। गोपाल बाबू गोस्वामी सांस्कृतिक कला समिति की ओर से रैमजे इंटर कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। इसमें कलाकारों और सांस्कृतिक दलों की ओर से शानदार प्रस्तुति दी गई। अपनी प्रस्तुति से उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी को श्रद्धांजलि देने के लिए हुए कार्यक्रम में उन्हें याद किया गया। विभिन्न सांस्कृति दलों की ओर से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उनके पुत्र अमित गोस्वामी ने अपनी मधुर आवाज से सबका मन मोहा। इसके अलावा उद्घोषिका व गायिका दित्या रावत व रचना, निखिल कुमार और हिमानी, अक्षय, नीरज आदि कलाकारों की ओर से भी प्रस्तुति दी गई। काफी संख्या में दर्शक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए पहुंचे और कलाकारों की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजाई।

यहां समिति के अध्यक्ष आशीर्वाद गोस्वामी, पूजा धौनी, चंद्र गोस्वामी, नवीन बिष्ट, अभिलाषा जोशी, पंकज कुमार, चंद्रा गोस्वामी, शेखर चंद्र, रमेश लाल, चंद्र शेखर, अरमान गोस्वामी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।