मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य का पद खाली, कयासों का दौर शुरू
भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. केके सिन्हा के निधन के बाद पद खाली हो गया है। डॉ. एचपी दुबे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य हैं। डॉ. हेमशंकर शर्मा और डॉ. अविलेश कुमार के नाम...

भागलपुर, वरीय संवाददाता डॉ. केके सिन्हा के निधन के बाद जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्राचार्य का पद खाली हो गया। हालांकि करीब डेढ़ माह से डॉ. एचपी दुबे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बने हुए हैं। लेकिन डॉ. सिन्हा के निधन के बाद स्थायी प्राचार्य कौन होगा के कयासों का दौर शुरू हो गया है। कॉलेज सूत्रों की माने तो डॉ. केके सिन्हा के निधन के बाद ही मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा की फाइल प्राचार्य पद के लिए पटना चली गई है। हालांकि डॉ. शर्मा ने इस महज अफवाह करार दिया। वहीं विभागीय सूत्र बताते हैं कि पहले अधीक्षक बनने से लिखित रूप से इनकार कर चुके मेडिसिन विभाग के मौजूदा प्रोफेसर एंड हेड डॉ. अविलेश कुमार ने अब न केवल पत्र वापस ले लिया है, बल्कि अधीक्षक बनने की हामी भर दी है।
ऐसे में मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा व मायागंज अस्पताल का अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार का बनना तय माना जा रहा है। हालांकि इस पर आधिकारिक मुहर शासन द्वारा मंगलवार या बुधवार को आने वाले आदेश पत्र से ही लग सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।