Power Outage in Trans Hindon Residents Suffer Amidst Heatwave बिजली कटौती से ट्रांस हिंडन के लोग बेहाल, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPower Outage in Trans Hindon Residents Suffer Amidst Heatwave

बिजली कटौती से ट्रांस हिंडन के लोग बेहाल

ट्रांस हिंडन में सोमवार को वसुंधरा, इंदिरापुरम और शालीमार गार्डन के कई इलाकों में चार घंटे तक बिजली गुल रही। लोगों को गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली ट्रिपिंग और कटौती से लोग परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती से ट्रांस हिंडन के लोग बेहाल

ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन में सोमवार को वसुंधरा, इंदिरापुरम और शालीमार गार्डन के कई इलाकों में चार घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे गर्मी में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजनेस प्लान के तहत जोन तीन में निरंतर कराए जा रहे मरम्मत कार्यों के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा। आए दिन लोगों को बिजली ट्रिपिंग और कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होते ही, घर के कूलर और एसी बंद हो जा रहे है। इंदिरापुरम निवासी रोहन कुमार ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे बिजली चली गई और तीन घंटे तक कोई सूचना नहीं दी गई।

बिजली न होने के कारण कूलर और पंखे भी नहीं चल सके। शालीमार गार्डन निवासी इमरान ने बताया कि रविवार रात 11 बजे से बिजली ट्रिपिंग होती रही, जिसके चलते इनवर्टर भी डाउन हो गए। ऊर्जा निगम के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई भी समाधान नहीं किया गया और बिजली सुबह सात बजे जाकर स्थिर हुई। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, राजेंद्र नगर, पसौंडा और डीएलएफ कॉलौनी के साथ अन्य इलाकों में भी रातभर बिजली की आंख-मिचौली चलती रही, जिससे करीब 15 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए। हर घंटे 10 से 15 मिनट की बिजली ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। तेज गर्मी के बीच लगातार बिजली कटौती से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। लोगों को रातें जागकर गुजारनी पड़ रही हैं। लो-वोल्टेज से बढ़ी मुश्किलें भोपुरा और टीलामोड़ जैसे इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है। ओवरलोड के कारण एसी, कूलर और पंखे नहीं चल सके, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में बिना राहत गुजारा करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द समाधान की मांग की है। ओवर लोड के कारण कई बार ट्रांसफार्मर पर फॉल्ट हो जाता है, जिसके चलते लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या होती है। फॉल्ट की शिकायत मिलते ही टीम भेजकर सुधार कराया जाता है। -दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।