Tragic Motorcycle Accident in Itkhori One Dead Two Injured मोटसाइकिल दुर्घटना में पति की मौत, पत्नि व बच्चे घायल, रेफर, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Motorcycle Accident in Itkhori One Dead Two Injured

मोटसाइकिल दुर्घटना में पति की मौत, पत्नि व बच्चे घायल, रेफर

मोटसाइकिल दुर्घटना में पति की मौत, पत्नि व बच्चे घायल, रेफर प्रथम पेज के लिये प्रस्तावित - मोटसाइकिल दुर्घटना में पति की मौत, पत्नि व बच्चे घायल, रेफ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 13 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
मोटसाइकिल दुर्घटना में पति की मौत, पत्नि व बच्चे घायल, रेफर

इटखोरी निज प्रतिनिधि इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज चौरहाबर जंगल में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक सवार ने पेड़ में टक्क्र मार दी। जिससे बाईक सवार राजपुर निवासी 35 वर्षीय रंजीत साव पिता ज्ञानी साव की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना में मृतक की पत्नी 30 वर्षीय राखी कुमारी व 5 वर्षीय पुत्र श्रेयांस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का प्राथमिक उपचार इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि रविवार की रात मृतक रंजीत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ इटखोरी में एक शादी समारोह में भाग लेने आये थे।

शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद ये लोग राजपुर अपना घर मोटरसाईकिल से ही वापस आ रहे थे। इसी दौरान पीतीज के चौरहाबर जंगल के समीप उसकी बाईक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए महिला व बच्चे को इलाज के लिए इटखोरी अस्पताल के एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी भेजवाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित जयसवाल ने मृतक की पत्नी और बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। इधर रंजित का शव को पोस्टमार्टम के लिए इटखोरी पुलिस ने चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।