Launch of Drinking Water Center in Jharkhand Amidst Scorching Heat मिसरौल में पियाऊ केन्द्र का विधायक ने किया शुभारंभ, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsLaunch of Drinking Water Center in Jharkhand Amidst Scorching Heat

मिसरौल में पियाऊ केन्द्र का विधायक ने किया शुभारंभ

मिसरौल में पियाऊ केन्द्र का विधायक ने किया शुभारंभमिसरौल में पियाऊ केन्द्र का विधायक ने किया शुभारंभमिसरौल में पियाऊ केन्द्र का विधायक ने किया शुभा

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 13 May 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
मिसरौल में पियाऊ  केन्द्र का विधायक ने किया शुभारंभ

टंडवा निज प्रतिनिधि भीषण गर्मी को देखते हुए संकल्प सेवा फाउंडेशन झारखंड के द्वारा संचालित पियाऊ केन्द्र का मिश्रौल में शुभारंभ सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने किया गया। शुभारम्भ के दौरान विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर राहगीरों के लिए शुद्ध ठंडा पेय जल की व्यवस्था फाउन्डेशन के द्वारा यह एक मानवीय सार्थक पहल है। संकल्प सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष ईश्वर पांडेय ने कहा कि इस फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सोंच है कि यदि उसने एक प्यासे को पानी पिला दिया, य तो हम सब अपना अहोभाग्य समझेगे। फाउंडेशन के उद्देश्य की पूर्ति को सार्थक समझेंगे।

अभी भी समाज में एक वर्ग ऐसा है, जिसके पास भूख से कई गुना अधिक भोजन है तो दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जिसके पास भोजन से अधिक भूख है, प्यास है। इसलिए यह पियाउ व्यवस्था सभी राहगीरों के लिए प्यास समाप्त करने में, प्यास मिटाने में बहुत ही सार्थक व उपयोगी साबित होगा। मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, फाउंडेशन के सचिव प्रो० जय प्रकाश रजक, सुमन भारतीय, धनंजय पांडेय, प्रवेश कुमार पांडेय, अभिनव मिश्रा, नरेश तिवारी, राजू सिंह, संदीप कुमार व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।