हाईवे किनारे खेत में शव मिलने से मची सनसनी
Basti News - बस्ती के बड़ेवन पुलिस चौकी क्षेत्र में हाईवे किनारे मड़वानगर के एक खेत में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और प्रारंभिक जांच में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस...

बस्ती। शहर कोतवाली के बड़ेवन पुलिस चौकी क्षेत्र में हाईवे किनारे मड़वानगर स्थित एक खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली व बड़ेवन चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। वह कैसे यहां पहुंचा, इसका पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही उसकी पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त होने के बाद भी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
बताया जा रहा है कि एनएच 28 पर स्थित होटल दीप पैराडाइज के पास से मड़वानगर के रास्ते पर स्थित एक खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष आकी जा रही है। उसने चेहरे पर हल्की दाढ़ी है और लंबा चेहरा है। लम्बाई पांच फिट पांच इंच है और रंग सांवला है। इस हुलिए की मदद से आसपास के थानों से उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।