Patients Struggle with Long Waits for Medication at Santkabir Nagar Hospital Amid Heatwave बेतहाशा गर्मी में दवा लेने के लिए घंटों परेशान हो रहे मरीज, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPatients Struggle with Long Waits for Medication at Santkabir Nagar Hospital Amid Heatwave

बेतहाशा गर्मी में दवा लेने के लिए घंटों परेशान हो रहे मरीज

Basti News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में अब मरीजों की भीड़ प्रतिदिन हो रही

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 13 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
बेतहाशा गर्मी में दवा लेने के लिए घंटों परेशान हो रहे मरीज

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में अब मरीजों की भीड़ प्रतिदिन हो रही है। गर्मी बेतहाशा पड़ने के कारण पेट की बीमारी से संबंधित लोग चिकित्सक के पास उपचार कराने को पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब मरीजों को पर्ची से लेकर दवा लेने तक कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। इस भयंकर गर्मी में मरीज दवा लेने के लिए काउंटर पर घंटों खड़े हो रहे हैं। उन्हें काउंटर से सभी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिससे वे बाहर की दुकानों से दवाएं खरीद रहे हैं। जिम्मेदार चुप्पी साधे रहते हैं। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ अधिक हो रही है।

इन मरीजों में अधिकतर लोग पेट की बीमारी से परेशान आ रहे हैं। चिकित्सक ऐसे मरीजों को गर्मी से बचने के साथ ही सुपाच्य व तरल सामान खाने का सुझाव दे रहे हैं। अधिकतर लोगों को पेट दर्द के साथ, दस्त व बुखार की परेशानी हो रही है। जिससे मरीज के साथ चिकित्सक भी परेशान हो रहे हैं। ओपीडी में फिजीशियन विभाग में मरीजों की काफी भीड़ लगी रही। दवा लेने के लिए मरीजों को होना पड़ रहा परेशान पेट दर्द से परेशान रीतू, रीमा यादव, सीमा उपाध्याय, गीता सिंह, मयंक पाठक, नीरज यादव, भाष्करमणि समेत अन्य लोगों ने बताया कि महिला व पुरुष की अलग-अलग कतार लगी हुई है। भीड़ काफी है लेकिन दो घंटे से अधिक का समय हो गया फिर भी दवा नहीं मिल पा रही है। हम सब पेट दर्द से बहुत ही परेशान हैं। इस काउंटर पर न तो वरिष्ठ नागरिक, न ही दिव्यांग और न ही इमरजेंसी में दवा मिलने की कोई व्यवस्था है। ऐसे में अब हम सब बाहर के मेडिकल स्टोर से कम से कम पेट दर्द की दवा तो खरीद लें जिससे कि कुछ राहत मिल जाय। उसके बाद पैसा लेकर हम सब घर से आएंगे तो सभी दवाएं खरीदी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।