Youth Deceives Girl with Marriage Promise Arrested After Refusal शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के बाद मुकरा युवक, मुकदमा, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsYouth Deceives Girl with Marriage Promise Arrested After Refusal

शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के बाद मुकरा युवक, मुकदमा

Barabanki News - टिकैतनगर में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाए और फिर शादी से मुकर गया। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी ने पहले युवती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 12 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के बाद मुकरा युवक, मुकदमा

टिकैतनगर। शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से संबंध बनाया फिर शादी से मुकर गया। यही नहीं आरोपी ने किसी और लड़की के साथ तय कर ली। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना टिकैतनगर पुलिस को तहरीर देकर युवती ने बताया कि अरूवा गांव के रहने वाले अर्जुन राजपूत से दो साल पहले मुलाकात हुई थी। जिसके बाद अर्जुन ने उसके साथ शादी करने के नाम पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती के अनुसार तीन माह पहले आरोपी ने दूसरी युवती के अपनी शादी तय कर ली।

युवती को जानकारी हुए तो उसने आरोपी से शादी की बात जिस पर उसने पीड़िता के साथ शादी से इंकार कर दिया। टिकैतनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसने पीड़ित युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। थाना प्रभारी टिकैतनगर रत्नेश पांडेय का कहना है कि अर्जुन ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से करने से इंकार कर दिया था। जिस पर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।