आत्महत्या के प्रयास में करंट से झुलसे मजदूर की हालत गंभीर
Saharanpur News - देवबंद के रेलवे प्लेटफार्म पर एक मजदूर ने आत्महत्या का प्रयास किया। ओवरब्रिज पर चढ़ते समय वह विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और झुलस गया। घायल नरेश कुमार को जीआरपी ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से...

देवबंद। रेलवे प्लेट फार्म पर बने ओवरब्रिज पर चढ़ आत्महत्या का प्रयास कर रहा मजदूर विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। घायल मजदूर को जीआरपी द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रतापगढ़ के सिंहवी गांव निवासी नरेश कुमार (43) देवबंद में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है। सोमवार को दोपहर के समय नरेश आत्महत्या के इरादे से रेलवे स्टेशन पर बने ओवरब्रिज पर पहुंच कूदने का प्रयास करने लगा। इस दौरान वहां गुजर रही रेलवे की विद्युत लाइन की चपेट में आकर उसके हाथ पेर झुलए गए।
यह देख रेलवे प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी के जवानों ने ओवरब्रिज पर पहुंच नरेश को झुलसी अवस्था में नीचे उतार सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया। विद्युत करंट से झुलसे नरेश ने बताया कि वह काफी समय से देवबंद में रहकर मजदूरी का काम कर रहा है। उसके मुताबिक वह अपने घर वालों से परेशान होने के चलते आत्महत्या कर रहा था। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति सुबह से प्लेटफार्म पर ही टहलता हुआ देखा जा रहा था। भिखारी समझने के चलते उसकी गतिविधियों पर किसी न ध्यान नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।