Buddha Jayanti Celebrated with Devotion at Saraswati Shishu Vidya Mandir भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBuddha Jayanti Celebrated with Devotion at Saraswati Shishu Vidya Mandir

भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

फुसरो में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के स्टाफ क्वार्टर में भगवान बुद्ध जयंती बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। प्रधानाचार्य परमानन्द सिंह ने अहिंसा, सत्य और करुणा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 13 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

फुसरो। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्टाफ क्वार्टर ढोरी में बैशाख पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानन्द सिंह ने की। भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका अहिंसा, सत्य और करुणा का मार्ग आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सभी से आह्वान किया कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक शांतिपूर्ण और समरस समाज की स्थापना करें। आचार्य विजय उपाध्याय, इन्द्रजीत सिंह, जगदीश महतो, सुनील यादव, संजय पांडेय, प्रमेन्द्र सिन्हा व रजत दास तथा दीदी जी में रेणु सिंह, पूजा चक्रवर्ती, प्रेरणा सिंह, सुषमा कुमारी, मंजु कुमारी, राखी मजूमदार, जयंतिका कुमारी और सभी भैया बहन मौजूद थे।

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में भगवान बुद्ध जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम प्रमुख आचार्या भगवंती नोनिया के दिशा निर्देश में भैया बहनों ने वंदना सभा में भगवान बुद्ध के आदर्शों और उपदेशों को याद कर सच्चाई के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने संदेश दिया। कक्षा चतुर्थ के भैया स्वराज कुमार जो भगवान बुद्ध के प्रतीकात्मक स्वरूप के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, जिनका रूप देख बिल्कुल भगवान बुद्ध साक्षात बैठे हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा था। आचार्य नवल किशोर सिंह, साधन चंद्र धर, राकेश कुमार सिंह, दिवाकर पांडे, शंकर कुमार, उमाशंकर, रवि मोदी व सुरेश साव तथा आचार्या में रंजू झा, निभा सिन्हा, श्वेता शर्मा, मुस्कान कुमारी, मीना देवी, अपर्णा कुमारी, मिशा कुमारी एवं सभी कर्मचारी बंधु भगिनी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।