Illegal Factory and Sawmills Raided in Shahpur Complaints of Land Encroachment and Safety Violations वन विभाग की टीम को छापे में मिलीं कमियां, होगी कार्रवाई, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsIllegal Factory and Sawmills Raided in Shahpur Complaints of Land Encroachment and Safety Violations

वन विभाग की टीम को छापे में मिलीं कमियां, होगी कार्रवाई

Hardoi News - बेनीगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के तहत शाहपुर निवासी पुत्तू लाल ने थाना क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर एक फैक्ट्री और आरा मशीनों की शासन से शिकायत की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 13 May 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग की टीम को छापे में मिलीं कमियां, होगी कार्रवाई

बेनीगंज। शाहपुर निवासी पुत्तू लाल ने थाना क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर एक फैक्ट्री और आरा मशीनों की शासन से शिकायत की है। इस पर कछौना रेंज के वन रेंजर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को छापामार छानबीन की गई। लगभग एक घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान क्षमता से अधिक मशीन और हाई पावर इंजन बिजली से चलने वाले मोटर चलते मिले हैं। वहां आग लगने पर बुझाने के लिए कोई उपकरण भी नहीं मिले हैं। फैक्ट्री में अवैध तरीके से दो दिन पूर्व आम की ट्राली और छह बोरी आम के फल समेत लकड़ी पकड़ी गई थी, जो वन रेंज कछौना में खड़ी हुई है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि सरकारी जमीन भी इस फैक्ट्री में सम्मिलित की गई है। कुछ गरीब लोगों की भी जमीन इस फैक्ट्री में मिला दी गई हैं। अवैध तरीके से मशीन भी चलाई जा रही हैं। वन रेंज कछौना के रेंजर विनय कुमार सिंह ने बताया की जांच के दौरान कुछ अवैध लकड़ी मिली है। दो अवैध आरा मशीन चलते मिली हैं। डिप्टी रेंजर अमित कुमार सिंह सुशील कुमार समेत काफी संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।