प्रसूता और बच्चे की मौत पर हंगामा
मैनाटांड़ में एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान प्रेमशिला देवी की मौत हो गई। डॉक्टर और अन्य कर्मी मौके से भाग गए, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया...

मैनाटांड़, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रविवार रात 10 बजे ऑपरेशन के दौरान गर्भ में बच्चा समेत प्रसूता गौरीपुर सुखलही के संजय मांझी की पत्नी प्रेमशिला देवी की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर व कर्मी नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गये। इससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मामले की जानकारी थाने को दी। सूचना मिलते ही मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने दारोगा अमित कुमार पाल और रंजीत राम को मौके पर भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
फिलहाल डॉक्टर और कर्मी फरार हैं। गौरीपुर सुखलही निवासी संजय मांझी ने बताया कि मेरी पत्नी पत्नी प्रेमशिला देवी को प्रसव रविवार रात प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने उसे मैनाटाड़ सीएचसी में भर्ती कराया। यहां नाजुक स्थिति देखकर डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन जीएमसीएच ले जाने की बजाय प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उसे भर्ती करा दिया। डॉक्टर ने परिजनों को आश्वत किया कि सुरक्षित प्रसव करा लिया जाएगा। रात नौ बजे के बाद एक-एक करके डॉक्टर और कर्मी क्लीनिक छोड़कर भागने लगे। संदेह होने पर हमलोग अंदर जाकर देखा। वहां मेरी पत्नी मृत पड़ी हुई थी। आशंका है कि उसे ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने बेहोश किया। लेकिन डॉक्टर व कर्मियों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। मैं जीविकापार्जन के लिए वह जम्मू में रहता हूं। एक महीने पहले ही पत्नी के सुरक्षित प्रसव के लिए वहां से आया हूं। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सिंग होम में प्रसूति महिलाओं की मौत नई बात नहीं है। पूर्व में कई एफआईआर मैनाटाड़ थाने में दर्ज है। लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं होने से नर्सिंग संचालकों का मनोबल बढ़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।