आपदा से बचाव के लिए सिविल डिफेंस ने दी जानकारी
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस कोर कार्यालय पर एक बैठक हुई। बैठक में बाढ़, बारिश और आग जैसी आपदाओं के बचाव के तरीकों पर चर्चा की गई। आमजन को भी आपदा प्रबंधन के बारे में...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को एडीएम एवं प्रभारी नागरिक सुरक्षा के निर्देश पर यूरोपियन कालोनी स्थित सिविल डिफेंस कोर कार्यालय पर बैठक हुई। इस दौरान बाढ़, बारिश और आग सहित अन्य आपदाओं में बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही काफी विषम परिस्थितियों में किस तरह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है और खुद सुरक्षित रहना है, इस पर चर्चा की गई। आपदा में बचाव के नियम व तरीकों से सबंधी सुरक्षा की जानकारी दी गई। आमजन को भी आपदा से बचाव के बारे में जानकारी देने की जरूरत है ताकि लोग जरूरत पड़ने पर अपना बचाव कर सकें।
इस मौके पर कमलेश तिवारी, प्रकाश चन्द्र चौरसिया, वीरेन्द्र कुमार सिंह, राकेश अग्रवाल, राकेश तिवारी, प्रिंस जायसवाल, मो. अनवर, गोवन्दिा गोस्वामी, कन्हैयालाल, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, ओम प्रकाश, शाहबाज शेख, राजेश कुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे। धन्यवाद पोस्ट वार्डेन नन्द गोपाल सिंह ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।