साइड स्टोरी: पोखरा में डूबकर मौत
Chandauli News - साइड स्टोरी: पोखरा में डूबकर मौत साइड स्टोरी: पोखरा में डूबकर मौत साइड स्टोरी: पोखरा में डूबकर मौत साइड स्टोरी: पोखरा में डूबकर मौत साइड स्टोरी: पोखरा

बबुरी, हन्दिुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव स्थित पोखरा में सोमवार10 वर्षीय ईशान और 12 वर्षीय करण डूब जाने पर तरह तरह की चर्चा रही। ग्रामीणों के अनुसार नकटी गांव के पांचों बच्चे लगातार स्नान करने आते थे। वही अचानक पोखरा में पानी बढ़ जाने की जानकारी बच्चों को नहीं थी। इसी कारण बच्चे डूब गये और हादसा के शिकार हो गये। क्षेत्र के नकटी गांव के रहने वाले ईशान और करण अपने साथियों के साथ एकौनी गांव स्थित पोखरा में स्नान करने जाते थे। वही पोखरा में मछली पाली गई थी। इससे पानी कम होने पर पानी भर दिया गया था।
इसकी जानकारी स्नान करने वाले बच्चों को नहीं थी। इसके पहले अक्सर कम पानी में नहाकर चले जाते थे। जबकि सोमवार को पानी ज्यादा होने की जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों का आरोप है कि सभी बच्चे पानी कम होने की अंदेशा पर स्नान करने लगे। लेकिन गहरे पानी में दो बच्चों को डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।