सदर सांसद ने बस स्टेशन का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
Deoria News - देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया और अस्थायी निर्माण के लिए 34 लाख रुपये के बजट से कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण में लापरवाही नहीं होनी...
देवरिया, निज संवाददाता। बस स्टेशन का सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने सोमवार की शाम निरीक्षण किया। उन्होंने अस्थायी निर्माण के लिए मिलने वाले 34 लाख रुपये से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सोमवार की शाम सांसद बस स्टेशन पहुंचे और व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि अस्थायी निर्माण के लिए 34 लाख रुपये मिले हैं, जिससे अस्थायी शेड, शौचालय समेत अन्य कार्य किए जाने हैं। उसके बनने के बाद यात्री सुविधाएं मिलने लगेगी। धूप से यात्रियों का बचाव होगा। तत्काल उस कार्य को कराया जाएग।
जिला महामंत्री रविंद्र कौशल, निशिरंजन तिवारी, दिवाकर मिश्रा, सचिंद्र शाही दीपू, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, धीरज सिंह, प्रिंस चतुर्वेदी, मनोज मिश्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।