भागलपुर में थाना बनाने की कवायद फिर की गई तेज
Deoria News - देवरिया-बलिया जिले के भागलपुर में नए थाना की स्थापना की प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस विभाग ने भूमि चिन्हित करने के लिए फिर से रिमाइंडर भेजा है। नए थाना में मईल और लार क्षेत्र के गांव शामिल होंगे,...

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया-बलिया जिले पर स्थित भागलपुर व उसके आसपास में नया थाना बनाने की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। पुलिस विभाग की तरफ से एक बार फिर रिमाइंडर भेज कर भूमि चिन्हित करने की मांग की गई है। भूमि चिन्हित होने के बाद नया थाना बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। जिले में हाल के दिनों में चार नए थाने सृजित किए गए हैं। जिसमें श्रीरामपुर, सुरौली, महुआडीह, बरियारपुर थाना शामिल हैं। इसके अलावा बैतालपुर व कोतवाली देहात के लिए भी भूमि चिन्हित कर ली गई है। बैतालपुर के लिए रुच्चापार में भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
देवरिया-बलिया जनपद को जोड़ने वाले सरयू नदी के तट पर स्थित भागलपुर में भी नया थाना बनाने की कवायद बहुत दिनों से चल रही है। लेकिन अभी तक इस थाने के लिए भूमि नहीं मिली है। एक बार फिर पुलिस विभाग की तरफ से रिमाइंडर जिला प्रशासन को भूमि चिन्हित करने के लिए भेजा गया है। भागलपुर या उसके आसपास के गांवों में भूमि चिन्हित करने की बात कही जा रही है। इस थाने में मईल व लार थाना क्षेत्र के गांवों को शामिल करने की योजना है। हालांकि भूमि न मिलने के चलते इस पर आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इस थाने के खुलने से अपराध पर अंकुश लगने के साथ ही तस्करी पर भी लगाम लगेगा। ----------------------------- बैतालपुर थाने में 61 गांवों को किया जाएगा शामिल बैतालपुर में जो थाना बनेगा, उसमें पांच थानों के कुल 61 गांव शामिल किए जाएंगे। जिसमें गौरी बाजार थाना के सिरजम देई, सिरजम, छेरिहां, बेलवा माफी, चरियांव खास, भांडा, जमुना, बलुआ, तेंदुबारी, केशवबारी, धनौती, खिरहा, लखनचंद, सोहसा गुलरिया, पिपरहिया, बांकी, बर्दगोनिया, बौरडीह तिवारी, हाटा, सहरा, तेंदुही, धतूरा खास, धतूरा जंगल, धतूरा खुर्द, सोपरी खुर्द, उधोपुर, भगुआ, भरौली, नरायनपुर खास, जंगल सहजौली,विशुनपुरा, बढ्या तिवारी, मुकुंदपुर, जगदीशपुर, बेलही तिवारी, गुडरी, बेलडरिया, इटवा, ठाकुरपुर, सझवा, बैतालपुर, बरारी, बनकटिया, सोपरी बुजुर्ग, तेनुआ रसौली गांव शामिल हैं। सदर कोतवाली के अंर्तगत आने वाले औरा चौरी, रुच्चापार, विक्रमपुर बांसपार, गोविंदपुर, मुंडेरा मल्ल, गोविंदपुर, मुंडेरा, बांसपार बुजुर्ग, इटवा, बोडिया सुल्तान, बोड़िया अन्नत, महुअवा, थाना रामपुर कारखाना के बेलावर, दुबावर, महुआडीह थाना के बरनई, सकरापार खुर्द, रुद्रपुर कोतवाली का बटुलही गांव को शामिल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।