देवरिया में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बारातियों की मौत, दो गंभीर
Deoria News - देवरिया में हुए सड़क हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में एक युवक बिहार का भी था, जो शादी में शामिल होने आया था। हादसे सुरौली, रामपुर कारखाना और...

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन बारातियों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में बिहार के कैमूर जिला का एक युवक भी शामिल है, जो अपने दोस्त की शादी में हिस्सा लेने के लिए देवरिया आया था। यह सड़क हादसे रामपुर कारखाना, सुरौली और भटनी थाना क्षेत्र में हुए। ---------------------------------------- बाइक सवार बारातियों की बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद सुरौली थाना क्षेत्र के नई खास निवासी पवन चौहान की बारात रविवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र में गई थी।
बारात में बिहार के कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी रंजय यादव (25) पुत्र बब्बन यादव भी आया था। रंजय दूल्हा पवन का दोस्त था और दोनों बाहर एक ही जगह काम करते थे। बारात में भोजन करने के उपरांत अधिकांश बाराती लौट गए और परिवार के लोग बारात में रुक गए। सोमवार की सुबह रंजय दूल्हा पवन चौहान के भतीजे सूरज चौहान (18) पुत्र जयप्रकाश चौहान के साथ नई खास के लिए वापस लौट रहा था। सुबह लगभग दस बजे के बीच दोनों अभी देवरिया-बेलडाड़ मार्ग पर मुंडेरा स्थित हाटा रोड की तरफ मुड़े ही थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे आम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज की थी रंजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया। --------------------------------------- रामपुर कारखाना क्षेत्र में दुल्हे के जीजा की गई जान देवरिया: खुखुन्दू थाना क्षेत्र के धोबी भरथुआ निवासी विरेन्द्र यादव (35) पुत्र सुरेश यादव दुबई से दस दिन पूर्व घर आए थे। रविवार को वह रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी अपने साले निकिंजय की बारात में शामिल होने अपने ससुराल पहुंचे। बारात शहबाजपुर से महुआडीह थाना क्षेत्र के बरनई गांव में गई थी। बारात में शामिल होने के बाद देर रात को वह बाइक से अपने ससुराल शहबाजपुर लौट रहे थे, अभी वह शहबाजपुर चौराहे के समीप ही पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल से इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौत की सूचना ससुराल पहुंचते ही शादी की खुखी मातम में बदल गई। पत्नी इंदू देवी, बेटी प्रियम, खुशी व परी दहाड़ मारकर रोने लगी। पत्नी व बच्चों को रोता देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। --------------------------- बारात जा रहे बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। भटनी थाना क्षेत्र के खोरीबारी गांव के रहने वाले रुदल यादव (60) अपने पुत्र विपिन के साथ बाइक से शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। अभी यह भटनी उपनगर के नूरीगंज ढाला होते हुए साहोपार टोला चौराहा के समीप पहुंचे थे कि पीछे से ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाप-बेटे घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान रुदल की मौत हो गई। रुदल की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।