अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक जख्मी
Unnao News - चकलवंशी में मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक सुल्तान अपने ससुराल जा रहा था। पुलिस ने उसे मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चालक...

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित सुभानीखेड़ा पुलिया के पास मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से युवक जख्मी हो गया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जाल्हेपुर गांव के रहने वाले छुन्नू का बेटा सुल्तान मंगलवार की सुबह दिल्ली से गांव आया और आसीवन थाना क्षेत्र के जमलापुर गांव ससुराल जा रहा था। इसी बीच सुभानीखेडा पुलिया के पास पहुंचा ही था। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। ग्रामीणों ने सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की पत्नी अनीता और बच्चे एक बेटी और बेटा ननिहाल में थे। जिन्हें लेने के लिए आ रहा था। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी सहित मौके से भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।