नया ईवी चार्जिंग ऐप विकसित करेगा उद्योग मंत्रालय
भारतीय भारी उद्योग मंत्रालय इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए एक नया पोर्टल विकसित कर रहा है, जो चार्जिंग स्टेशनों की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा। यह ऐप चार्जिंग स्टेशन की क्षमता, स्थान, फीडबैक...

नई दिल्ली, एजेंसी। भारी उद्योग मंत्रालय इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को राष्ट्रीय व प्रदेश राजमार्गों और शहरों में चार्जिंग स्टेशन की जानकारी मुहैया कराने के लिए एक नया पोर्टल विकसित कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस पोर्टल की बेहतर विशेषताओं के कारण ईवी चालकों को वास्तविक समय पर आधारित जानकारी मिल सकेगी। यह ऐप आने वाले महीनों में जारी होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि नया ऐप कार्यरत ईवी चार्जिंग स्टेशनों की वास्तविक समय के आधार पर जानकारी, चार्जर क्षमता, स्थान की उपलब्धता, फीडबैक सुविधा और ऑनलाइन भुगतान के विकल्प के बारे में जानकारी देगा। भारी उद्योग मंत्रालय को इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है और वह व्यवहार्यता का आकलन कर रहा है।
फिलहाल ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) का मौजूदा पोर्टल ईवी यात्रा उपलब्ध है। इसमें क्षेत्र में उपलब्ध चार्जिंग स्टेशनों की सूची उपलब्ध है लेकिन इसमें ज्यादातर चार्जिंग स्टेशनों के वास्तविक समय की अपर्याप्त जानकारी है। साथ ही भुगतान की भी कोई जानकारी नहीं है। यह पहल ईवी को प्रोत्साहन देने के प्रयासों और आधारभूत ढांचे को बढ़ावा देने का हिस्सा है। ईवी चालक ऐप के जरिये काम कर रहे चार्जर, चार्जर की क्षमता व शुल्क, अपना स्थान बुक करने, फीडबैक मुहैया कराने और भुगतान करने जैसे कार्य कर पाएंगे। सरकार ऑनलाइन आधारभूत ढांचे को स्थापित करेगी जबकि ऑपरेटर व औद्योगिक निकायों पर इसे लागू करने की जिम्मेदारी होगी। । इस काम में कई चुनौतियां भी मौजूद नए पोर्टल बनाए जाते समय कई चुनौतियां उभर कर सामने आ रही हैं। इन चुनौतियों में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ राजमार्गों पर काम न कर रहे चार्जिंग स्टेशन, सीमित उपलब्धता, चार्जिंग की धीमी गति, अनियमित मानदंड और अपर्याप्त चार्जिंग जैसे मुद्दे शामिल हैं। सरकार सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों का समग्र नेटवर्क स्थापित करना चाहती है। इस क्रम में चार पहिया वाहनों के लिए 22,100, बसों के लिए 1800 और दो पहिया व तीन पहिया वाहनों के लिए 48,400 फॉस्ट चार्जर को स्थापित किया जाना शामिल है। सरकारी अधिकारी के मुताबिक देश में 31 मार्च तक 29,277 स्टेशनों पर 37,752 चार्जर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।