Robbers Snatch Woman s Mangalsutra in Ghaziabad Police Launch Investigation बाइक सवार बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र छीना, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRobbers Snatch Woman s Mangalsutra in Ghaziabad Police Launch Investigation

बाइक सवार बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र छीना

गाजियाबाद में अग्रसेन भवन के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का मंगलसूत्र छीन लिया। पीड़ित ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों को ट्रेस करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 13 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र छीना

गाजियाबाद। पटेल मार्ग स्थित अग्रसेन भवन के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने शोर मचाते हुए पीछा किया, लेकिन बदमाशष हाथ नहीं आ सके। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। विजयनगर थानाक्षेत्र के मवई गांव में रहने वाले सिंटू पाल का कहना है कि आठ मई की रात को वह सिहानी गेट थानाक्षेत्र के अग्रसेन भवन में आयोजित शादी समारोह में परिवार के साथ शामिल होने आए थे। करीब पौने 11 बजे खाना खाने के बाद घर के लिए जाने लगे।

वह और उनका परिवार गाड़ी के पास आकर खड़ा हुआ था कि अचानक से बाइक सवार दो बदमाश आए और उनकी पत्नी का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया। मंगलसूत्र में सोने का पैंडिल डला हुआ था। बदमाश पुराने बस अड्डे की तरफ भाग गए। उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। घटना के संबंध में उन्होंने नौ मई को सिहानी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।