Tragic Wedding Accident Groom s Father Dies in Scorpio Crash Seven Injured in Bihar बारातियों से भरी गाड़ी में बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Wedding Accident Groom s Father Dies in Scorpio Crash Seven Injured in Bihar

बारातियों से भरी गाड़ी में बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

बारातियों से भरी गाड़ी में बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर बारातियों से भरी गाड़ी में बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
बारातियों से भरी गाड़ी में बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

बारातियों से भरी गाड़ी में बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर हादसे में दूल्हा के पिता की मौत, सात बाराती घायल बिहारशरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर बेनार मोड़ के पास हादसा शेखपुरा के कुसुम्भा गांव से बेनार गांव आ रही थी बारात फोटो अस्थावां दुर्घटना : सदर अस्पताल में मृतक के शोकाकुल परिजन। अस्थावां (नालंदा), निज संवाददाता। बिहारशरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर सारे थाना क्षेत्र के बेनार मोड़ के पास सड़क हादसे में दूल्हे के पिता की मौत हो गई। जबकि, सात बाराती जख्मी हो गये। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के कुसुम्भा गांव निवासी ज्ञानी बिन्द के 44 वर्षीय पुत्र कुसो बिन्द के रूप में की गई है।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है। घटना सोमवार की रात की है। परिजन ने बताया कि कुसो बिंद अपने बेटे नीतीश बिंद की बारात लेकर नालंदा के बेनार गांव जा रहे थे। बेनार मोड़ के पास सड़क किनारे बारातियों की सवारी गाड़ी खड़ी थी। कुछ लोग गाड़ी से उतरकर पानी पी रहे थे। इसी दौरान बिहारशरीफ की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सवारी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद सवारी गाड़ी पलट गई। कुसो बिन्द समेत सात बाराती जख्मी हो गए। सभी घायलों अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में कुसो बिन्द की मौत हो गई। जबकि, विकास बिन्द, विक्रम बिन्द, मिथिलेश बिन्द, पप्पू बिन्द, मोहित कुमार, समर कुमार और अमित कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। घायल सभी बाराती कुसुम्भा गांव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद जैसे-तैसे शादी की रस्म की गयी पूरी : सारे थाना अध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सड़क किनारे खड़ी सवारी गाड़ी में स्कार्पियो चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में सवारी पर बैठे आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक की मौत हो गयी। स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। जबकि, चालक भाग निकला। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है। हादसे के बाद शादी की खुशी गम में बदल गयी। हालांकि, दोनों पक्षों की सहमति से जैसे-तैसे शादी की रस्म पूरी की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।