Four Robbers Arrested in Hasan Ganj Village with Help of CCTV Footage प्रधान ने गांव में लगवाए थे कैमरे, इसी में कैद हुए थे लुटेरे , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFour Robbers Arrested in Hasan Ganj Village with Help of CCTV Footage

प्रधान ने गांव में लगवाए थे कैमरे, इसी में कैद हुए थे लुटेरे

Unnao News - हसनगंज क्षेत्र के गंज गांव में बबलू और ममता के साथ लूट की घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने स्वाट और सर्विलेंस की मदद से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दो आरोपित घायल हुए। प्रधान इंद्रेश रावत ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 13 May 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
प्रधान ने गांव में लगवाए थे कैमरे, इसी में कैद हुए थे लुटेरे

मोहान संवादददात। हसनगंज क्षेत्र के गंज गांव निवासी बबलू पत्नी ममता के साथ लूट की घटना का खुलासा में स्वाट, सर्विलेंस व हसनगंज पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुठभेड़ में दो आरोपित आरिफ व इब्राहिम बाबा के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए थे। जबकि जख्मी आरोपितों के साथियों के भागने पर पुलिस ने पीछा कर विकास व इम्तियाज को भी गिरफ्तार कर लिया था। लूट की घटना का सफल अनावरण कराने में रसूलपुर बकिया प्रधान का अहम योगदान रहा। प्रधान ने गांव को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर रखा था। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की फुटेज कैद होने पर एसपी दीपक भूकर ने प्रधान इंद्रेश रावत को आफिस बुलवा कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

एसपी ने प्रधान के सहयोग की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।