Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsRising Star Cricket Academy Wins by 81 Runs in Hardoi District ODI League Match
राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी संडीला जीती
Hardoi News - हरदोई डिस्ट्रिक्ट वनडे क्रिकेट लीग के सातवें मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी संडीला ने पचकोहरा लायंस को 81 रनों से हराया। संडीला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए, जबकि पचकोरा लायंस की टीम...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 13 May 2025 03:11 AM

हरदोई। हरदोई डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत हरदोई डिस्ट्रिक्ट वनडे क्रिकेट लीग में सातवां मैच राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी संडीला वर्सेस पचकोहरा लायंस के बीच खेला गया। संडीला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पचकोरा लायंस की टीम महज 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी संडीला ने 81 रनों से मैच जीत लिया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका मोहम्मद इस्माइल व शिवम वर्मा ने निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।