आम तोड़ने के विवाद में बीए छात्र पर धारदार हथियार से हमला
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल में आम तोड़ने को लेकर छात्र और कपड़ा विक्रेता के बेटे के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान कपड़ा विक्रेता ने छात्र अनुराग चौहान की गर्दन पर धारदार हथियार से...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के केपीयूसी हॉस्टल परिसर के अंदर सोमवार शाम को आम तोड़ने को लेकर एक छात्र और कपड़ा विक्रेता के बेटे में विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद परिसर के बाहर सड़क पर कपड़ा विक्रेता से मारपीट होने लगी। आरोप है कि इस बीच कपड़ा विक्रेता ने धारदार हथियार से बीए तृतीय वर्ष के छात्र अनुराग चौहान की गर्दन पर हमला कर दिया। इस घटना से हड़कंप मच गया, गर्दन में चोट लगने से छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाकर शांत किया। घायल छात्र को पहले बेली अस्पताल और फिर वहां से देर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उधर पुलिस आरोपी दुकानदार और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बिहार का अनुराग चौहान इविवि में बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। वह केपीयूसी हॉस्टल में रहता है। सोमवार शाम बगल के ही पंकज गुप्ता का 12 वर्षीय बेटा प्रदीप हॉस्टल पहुंचकर आम तोड़ने लगा। इस पर अंत:वासियों ने कहा कि कुछ आम हमें भी दे देना। आरोप है कि प्रदीप गालीगलौच करने लगा। छात्र मामले की शिकायत इविवि गेट के सामने फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाने वाले पंकज के पिता से करने गए। आरोप है कि इस दौरान छात्रों और पंकज में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इसी बीच कपड़ा विक्रेता ने अंत:वासी अनुराग की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे अनुराग घायल हो गया और खून निकलने लगा। मामले की जानकारी हॉस्टल के छात्रों को हुई तो वे घटनास्थल पर एकत्र हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे हॉस्टल प्रशासन और पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए बेली भेज दिया। जहां छात्र की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने एसआरएन रेफर कर दिया। अनुराग एसआरएन के आईसीयू में भर्ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।