Tribute to Martyrs Congress Leaders Honor Soldiers Who Sacrificed for India-Pakistan Conflict कांग्रेसियों ने दीप जलाकर किया अमर शहीदों को नमन, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTribute to Martyrs Congress Leaders Honor Soldiers Who Sacrificed for India-Pakistan Conflict

कांग्रेसियों ने दीप जलाकर किया अमर शहीदों को नमन

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों गांधी मूर्ति पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दीप ज

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 13 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसियों ने दीप जलाकर किया अमर शहीदों को नमन

जिला व शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों गांधी मूर्ति पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दीप जलाए। शहर अध्यक्ष इंद्रेश कुमार शर्मा ने कहा की हमारे वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत हमें एकता, साहस, और देशभक्ति की प्रेरणा देती है। हम उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। कहा कि कांग्रेस हमेशा अपने सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में प्रतिबद्ध रही है। हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे देश में शांति और सद्भाव बना रहे।

देशवासियों से अपील की कि हम सब मिलकर शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लें। इस दौरान हाजी खुर्शीद अनवर, खुशतर मिर्जा, परवेज आरिफ टीटू, सत्तार अली, जावेद अली अब्बासी, अकरम अली, संतराम, सरदार इंद्र सिंह, कौशर अली, अवनीश माहेश्वरी, चौधरी नरेंद्र सिंह, नवीन अग्रवाल, शोएब मौलाना, मोहम्मद रजी, इमरान नकवी, पंडित विपिन शर्मा, अकरम रायनी, परवेज सिद्दीकी, सुधीर भल्ला, सैयद सगीर अंजुम, शराफत अली, आसिफ खां आदि मौजूद रहे। देश पर प्राण न्योछावर करने वालों को कोटि-कोटि नमन : कटारिया अमरोहा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकर कटारिया ने कहा की हम अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हैं, जिन्होंने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए। पूरा देश पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और अपने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। हमें अपनी देश की सैनिकों पर गर्व है, जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर भारत मां की रक्षा की। इस दौरान पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी सुखराज सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष फैज आलम रायनी, राजकुमार अरुण, मोहम्मद शाहिद, मयंक गुर्जर, हर्षरूप, अली इमाम रिजवी, डा.मुशर्रफ खान, करिश्मा खान, मंगल गुर्जर, महिपाल सिंह जाटव, यासिर अंसारी, इकबाल अंसारी, तालिब इदरीसी, इकराम हुसैन जैदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।