Bloody Clash in Mirzapur Over Minor Dispute Leaves Several Injured मिर्जापुर के हुसैनपुर भरावड में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पथराव, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBloody Clash in Mirzapur Over Minor Dispute Leaves Several Injured

मिर्जापुर के हुसैनपुर भरावड में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पथराव

Saharanpur News - मिर्जापुर के गांव हुसैनपुर भरावड में एक मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में लाठी-डंडे और पथराव किया गया, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 12 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर के हुसैनपुर भरावड में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पथराव

मिर्जापुर। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर भरावड में मामूली बात को लेकर दो पक्षो के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डण्डे चले व पथराव हुआ। खूनी संघर्ष में दोनो पक्षो के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शान्त कराया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर भरावड निवासी अय्यूब व महसूब पुत्रगण जहूर के यहां दो लडकियों की बारात आनी थी। जिसे लेकर बारात पक्ष के लोग तैयारी में लगे थे लेकिन इसी बीच मामूली बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये और देखते ही देखते दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डण्डे चले व पथराव हुआ।

हालांकि दोनो ही पक्ष पथराव का आरोप एक दूसरे के ऊपर लगा रहे है। खूनी संघर्ष में एक पक्ष के सादिक पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम पाजरायपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर, अनस पुत्र मुस्तकीम, गालिब पुत्र केशू व दिलशाद पुत्र अय्यूब निवासीगण ग्राम हुसैनपुर भरावड थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर तथा दूसरे पक्ष के अब्बास व मीनू पुत्रगण मखमूल व इसरान पुत्र फकरू निवासीगण ग्राम हुसैनपुर भरावड थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर घायल हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शान्त कराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि अभी तक दोनो पक्षो में से किसी भी पक्ष की तहरीर नही आयी है। तहरीर मिलने पर विधिवत कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।