हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे किस्से हैं,जो सालों तक लोगों के जेहन में याद रख रह जाते हैं। एक ऐसा ही किस्सा बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर से जुड़ा है। एक बार बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के पिता ने ऋषि का करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी।
ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान के पिता और फेमस प्रोड्यूसर सलीम खान थे। सलीम जावेद की जोड़ी ने कई कलाकारों को स्टार बनाया। उनमें अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है। जंजीर और शोले अमिताभ बच्चन के करियर की आइकॉनिक फिल्म रही है।
उस वक्त ऋषि कपूर नए-नए आए थे तो उन्होंने सलीम-जावेद की फिल्म को करने से मना कर दिया था। इसी वजह से सलीम ने ऋषि का करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी।
सलीम खान और जावेद अख्तर से जुड़े इस किस्से का जिक्र ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में किया है।
ऋषि ने बताया था, बॉबी’ की हिट के बाद ऋषि कपूर ने इस जोड़ी की फिल्म ‘त्रिशूल’ को रिजेक्ट कर दिया था। इस बात से सलीम-जावेद काफी नाराज हो गए थे।
इसके बाद ऋषि कपूर ने बताया कि जब वो होटल में स्नूकर खेल रहे थे तब उनके पास सलीम-जावेद आए और कहा कि सलीम को मना करने की हिम्मत कैसे हुई? इस सवाल पर वो उनसे डरे नहीं और तुरंत जवाब दिए कि ये रोल उन्हें पसंद नहीं आया। ये सुनते ही वो भड़क गए।
अपनी ऑटो बायोग्राफी में ऋषि कपूर ने राजेश खन्ना के बारे में बताते हुए कहा था कि ‘जंजीर’ पहले राजेश खन्ना को ऑफर की थी उन्होंने मना कर दिया तो उनके साथ कुछ नहीं किया लेकिन, उनके लिए ऑप्शन तैयार कर दिया।
अमिताभ बच्चन को हीरो बनाकर उनके सामने खड़ा कर दिया, जिसने राजेश खन्ना का करियर खत्म कर दिया।