Bollywood Kissa When Salim Khan Threatened Rishi Kapoor For Destroy His Career Like Rajesh Khanna Amitabh Bachchan 'राजेश खन्ना के जैसे तुम्हारा भी...', इस सुपरस्टार के पिता ने ऋषि कपूर को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी
Hindi Newsफोटोमनोरंजन'राजेश खन्ना के जैसे तुम्हारा भी...', इस सुपरस्टार के पिता ने ऋषि कपूर को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी

'राजेश खन्ना के जैसे तुम्हारा भी...', इस सुपरस्टार के पिता ने ऋषि कपूर को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में बतया था कि बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के पिता ने उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी।

Priti KushwahaMon, 12 May 2025 06:44 PM
1/8

ऋषि कपूर

हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे किस्से हैं,जो सालों तक लोगों के जेहन में याद रख रह जाते हैं। एक ऐसा ही किस्सा बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर से जुड़ा है। एक बार बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के पिता ने ऋषि का करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी।

2/8

बिग बी को बनाया स्टार

ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान के पिता और फेमस प्रोड्यूसर सलीम खान थे। सलीम जावेद की जोड़ी ने कई कलाकारों को स्टार बनाया। उनमें अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है। जंजीर और शोले अमिताभ बच्चन के करियर की आइकॉनिक फिल्म रही है।

3/8

ऋषि को दी धमकी

 उस वक्त ऋषि कपूर नए-नए आए थे तो उन्होंने सलीम-जावेद की फिल्म को करने से मना कर दिया था। इसी वजह से सलीम ने ऋषि का करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी।

4/8

ऋषि की ऑटोबायोग्राफी

सलीम खान और जावेद अख्तर से जुड़े इस किस्से का जिक्र ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में किया है।

5/8

सलीम-जावेद थे नाराज

ऋषि ने बताया था, बॉबी’ की हिट के बाद ऋषि कपूर ने इस जोड़ी की फिल्म ‘त्रिशूल’ को रिजेक्ट कर दिया था। इस बात से सलीम-जावेद काफी नाराज हो गए थे।

6/8

रोल नहीं था पसंद

इसके बाद ऋषि कपूर ने बताया कि जब वो होटल में स्नूकर खेल रहे थे तब उनके पास सलीम-जावेद आए और कहा कि सलीम को मना करने की हिम्मत कैसे हुई? इस सवाल पर वो उनसे डरे नहीं और तुरंत जवाब दिए कि ये रोल उन्हें पसंद नहीं आया। ये सुनते ही वो भड़क गए।  

7/8

राजेश का करियर हुआ बर्बाद

अपनी ऑटो बायोग्राफी में  ऋषि कपूर ने राजेश खन्ना के बारे में बताते हुए कहा था कि ‘जंजीर’ पहले राजेश खन्ना को ऑफर की थी उन्होंने मना कर दिया तो उनके साथ कुछ नहीं किया लेकिन, उनके लिए ऑप्शन तैयार कर दिया।

8/8

अमिताभ को बनाया हीरो

 अमिताभ बच्चन को हीरो बनाकर उनके सामने खड़ा कर दिया, जिसने राजेश खन्ना का करियर खत्म कर दिया।