International Nurses Day Celebrated Nurses Dedication in Patient Care Highlighted मरीज के इलाज में मदद करती हैं नर्स, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsInternational Nurses Day Celebrated Nurses Dedication in Patient Care Highlighted

मरीज के इलाज में मदद करती हैं नर्स

बगहा में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों की सेवा और योगदान को सराहा गया। हेड नर्स किरण ने कहा कि नर्स मरीजों का मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उपाधीक्षक डॉ. अशोक तिवारी ने नर्सों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 12 May 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
मरीज के इलाज में मदद करती हैं नर्स

बगहा, नगर प्रतिनिधि। पीड़ितो की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। नर्स व नर्सिंग स्टॉफ न सिर्फ डॉक्टर के साथ खड़े होकर मरीजों के उपचार में सहयोग करती हैं बल्कि सेवाभाव से समर्पित होकर हमेशा मरीजों का मनोबल बढ़ाती हैं। जिससे ईलाजरत मरीज जल्द ठीक होता है। उक्त बातें कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल की हेड नर्स किरण ने कहा। वे अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नर्स को संबोधित कर रही थी। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि मरीजों को जीवन दान देने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है। नर्स साफ सफाई पर भी ध्यान देती है।

एईएस से बचाव के साथ साथ नवजातों के अच्छे स्वास्थ्य को टीकाकरण कर अपने दायित्वों का निर्वहन करती है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग स्टॉफ के साथ केक काटकर विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया है। डॉ.अशोक तिवारी ने बताया कि नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 12 मई 1820 को इटली में हुआ था। उन्हें द लेडी विद द लैंप के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वो घायल सैनिकों की देखभाल के लिए हमेशा तैयार रहती थीं,चाहे रात हो या दिन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।