मेरठ के उद्यमियों ने बताई समस्याएं, दिए सुझाव
Meerut News - नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के मैगनोलिया हॉल में व्यापार और मानवाधिकार पर गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें मेरठ के उद्यमियों ने भाग लिया। चर्चा में मानवाधिकार उचित परिश्रम सिद्धांतों और नीतियों के...

नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर के मैगनोलिया हॉल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मेरठ के उद्यमी भी शामिल हुए। गोष्ठी में व्यापार और मानवाधिकार (बीएचआर), मानवाधिकार उचित परिश्रम (एचआरडीडी) सिद्धांतों और नीतियों के क्रियान्वयन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। भारत में कपड़ा आपूर्ति श्रृंखला, श्रमिकों, किसानों और समुदायों पर उनके प्रभाव को समझने पर बहु-हितधारक परामर्श भी दिए गए। फेयर ट्रेड एडवोकेसी ऑफिस के सहयोग से चेंज एलायंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेरठ खद्दर एवंम टेक्सटाइल्स विवर्स क्लस्टर मेरठ डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष मतीन अहमद अंसारी ने भी भाग लिया। उन्होंने बुनकर व्यवसाय, टैक्सटाइल्स वीवर्स, लघु औद्योगिक इंडस्ट्रीयल समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।