Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsScooty Stolen Outside Liquor Shop in Meerut CCTV Captures Thief
क्राइम फाइल 11: ठेके के बाहर से स्कूटी चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद
Meerut News - मेरठ में लिसाड़ीगेट थाने के पास शराब के ठेके के बाहर एक स्कूटी चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित गुलजार इब्राहिम ने 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और अज्ञात...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 13 May 2025 04:40 AM

मेरठ, संवाददाता। लिसाड़ीगेट थाने के चंद कदमों की दूरी पर शराब के ठेके के बाहर से स्कूटी चोरी हो गई। ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर कैद हो गया। गुलजार इब्राहिम निवासी आशु सोमवार को स्कूटी पर देर रात शराब के ठेके पर बीयर लेने आया था। पीड़ित ने 112 डायल नंबर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के तलाश शुरू कर दी। कोतवाली उधर, लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि चोरी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।