Tensions Between India and Pakistan Affect Families A Mother s Heartfelt Story बच्चों से दूर सना को भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने का इंतज़ार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTensions Between India and Pakistan Affect Families A Mother s Heartfelt Story

बच्चों से दूर सना को भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने का इंतज़ार

Meerut News - सरधना, संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों का असर सिर्फ राजनीतिक और सैन्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि आम लोगों की ज़िंदगी पर भी पड़ता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 13 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों से दूर सना को भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने का इंतज़ार

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों का असर सिर्फ राजनीतिक और सैन्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि आम लोगों की ज़िंदगी पर भी पड़ता है। सरधना की सना की कहानी इसका एक मार्मिक उदाहरण है। सना ने अपने बच्चों को पाकिस्तान भेज दिया है, लेकिन अब वह उन्हें याद करती रहती है। वीडियो कॉल पर बच्चों से बात करते समय सना की आँखों में आंसू आ जाते हैं। वह चाहती है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधरें, ताकि वह पाकिस्तान जाकर अपने बच्चों के साथ फिर से रह सके। सना चाहती है कि दोनों देशों के बीच शांति और सौहार्द स्थापित हो, ताकि लोगों को अपने परिवारों के साथ रहने का मौका मिले।

फिलहाल संघर्ष विराम के बाद दोनों देशों के बीच हालात सुधरने की एक छोटी सी उम्मीद तो जगी है। बता दें, की सरधना के मोहल्ला घोसियान निवासी सना की शादी पाकिस्तान में अपने ही बुआ के बेटे डा. बिलाल से कराची पाकिस्तान में हुई थी। पहलगाम में हुई आतंकी घटना से एक सप्ताह पूर्व ही सना 45 दिन के वीजा पर अपने दो बच्चों तीन वर्षीय पुत्र मुस्तफा व एक वर्षीय पुत्री माहनूर के साथ भारत आई थी। आतंकी घटना के बाद सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करते हुए बीते सोमवार को सना ने अपने बच्चों को दिल पर पत्थर रखकर वापस पाकिस्तान भेज दिया था। बच्चों से जुदा होकर सना अटारी बॉर्डर से सरधना तक आंखो में आंसू लिए वापस लौटी थी। फिलहाल एक सप्ताह से अधिक समय सना को बच्चों से बिछड़े हुए हो गया है। हर पल उसे अपने बच्चों की चिंता सताती रहती है। हर रोज वो वीडियो कॉल के माध्यम से अपने बच्चों से बात करती है। एक तरफ जहां सना अपने बच्चों से मिलने के लिए तड़प रही है, तो दूसरी ओर बच्चे भी मां से मिलने को बेताब हैं। उधर, दोनों के बीच हुए संघर्ष विराम के बाद अब फिर से दोनों देशों के रिश्ते सुधरने की उम्मीद जगी है। सना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो चाहती है कि दोनों देशों के बीच शांति और सौहार्द स्थापित हो, ताकि लोगों को अपने परिवारों के साथ रहने का मौका मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।