Kalanidhi Event Celebrates Buddha s Teachings in Varanasi गंगा तट पर गूंजा बुद्धम शरणम् गच्छामि, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsKalanidhi Event Celebrates Buddha s Teachings in Varanasi

गंगा तट पर गूंजा बुद्धम शरणम् गच्छामि

Varanasi News - वाराणसी में सुबह-ए-बनारस द्वारा पूर्णिमा तिथि पर कलानिधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बुद्धम शरणम् गच्छामि का उद्घोष हुआ और भरतनाट्यम शैली में बुद्ध के चरित्र को प्रदर्शित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 13 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
गंगा तट पर गूंजा बुद्धम शरणम् गच्छामि

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से पूर्णिमा तिथि पर सोमवार को कलानिधि का आयोजन किया गया। मासिक कार्यक्रम कलानिधि में बुद्धम शरणम् गच्छामि की अनुगूंज हुई। इसके अंतर्गत भरतनाट्यम शैली में बुद्ध के चरित्र को डॉ. दिव्या के निर्देशन में उजागर किया गया। सर्वप्रथम सुबह-ए-बनारस की परिकल्पना को ऋषिकाओं द्वारा वैदिक शिक्षा और संस्कार पर आधारित शास्त्रार्थ से जीवंत किया गया। विदुषी संजीवनी पांडेय के नेतृत्व में 16 संस्कारों की सारगर्भित व्याख्या की गई। संस्कारों की उपादेयता की विस्तृत व्याख्या की गई। तत्पश्चात पूर्णमास यज्ञ का सामयिक आयोजन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रत्नेश वर्मा ने सभी का स्वागत किया।

संचालन सीमा केसरी ने किया। इस अवसर पर श्याम केसरी, प्रेमनारायण सिंह, प्रत्यूष सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।