Fatal Collision on NH 31 Truck and Highwa Crash Claims Driver s Life ट्रक-हाईवा की टक्कर में लगी आग, चालक जिंदा जला, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFatal Collision on NH 31 Truck and Highwa Crash Claims Driver s Life

ट्रक-हाईवा की टक्कर में लगी आग, चालक जिंदा जला

ट्रक-हाईवा की टक्कर में लगी आग, चालक जिंदा जला राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर झंडापुर के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक-हाईवा की टक्कर में लगी आग, चालक जिंदा जला

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो ढाला के पास रविवार की देर रात एक हाईवा और ट्रक की भीषण टक्कर में हाईवा चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे एनएच पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मलबा हटाकर यातायात बहाल किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब डेढ़ बजे झंडापुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हरियो ढाला के पास हाईवा और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई।

हाईवा चालक बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के गाजियाडीह निवासी सुभाष यादव (45) जिंदा जल गया। पुलिस ने जला हुआ और क्षत-विक्षत शव बरामद किया। सुभाष के भतीजे सुमन कुमार यादव और भांजा अजय कुमार यादव ने बताया कि वह गिट्टी लोड कर पाकुड़ (झारखंड) से खगड़िया जा रहे थे। ट्रक में सीमेंट बनाने के लिए उपयोग होने वाला माइंस/डस्ट लदा था, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गया। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टुकड़ों में बिखर गया और इसके चालक या खलासी का कोई पता नहीं चल सका। नवगछिया यातायात थानाध्यक्ष चंद्रदीप मंडल ने बताया कि सुभाष यादव के शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रक के चालक और खलासी की तलाश जारी है। मृतक का ससुराल बाराहाट में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।