Rising Diarrhea Cases in Banda Due to Temperature Fluctuations बेड फुल होने पर मरीजों को कुर्सी पर बैठा किया गया इलाज, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsRising Diarrhea Cases in Banda Due to Temperature Fluctuations

बेड फुल होने पर मरीजों को कुर्सी पर बैठा किया गया इलाज

Banda News - फोटो- 11 ट्रामा सेंटर में बेड फुल होने पर कुर्सी पर बैठकर ड्रिप चढ़वाती युवती बेड़ हुए फुल कुर्सी में हो रहा इलाज बेड़ हुए फुल कुर्सी में हो रहा इलाज

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 12 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
बेड फुल होने पर मरीजों को कुर्सी पर बैठा किया गया इलाज

बांदा। संवाददाता। तापमान में उतार-चढ़ाव से उल्टी-दस्त, डायरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को ट्रामा सेंटर सभी बेड मरीजों से फुल हो गए। स्थिति यह रही कि मरीजों को कुर्सी पर बैठाकर उनका इलाज किया गया। डायरिया के 12 मरीज भर्ती किए गए। सोमवार सुबह से ही तल्ख धूप निकली थी। गर्म हवाओं के साथ ही उमस ने लोगों के शरीर से पानी निचोड़ कर रख दिया। मरीजों की एकाएक संख्या बढ़ने से आलम यह रहा कि सारे बेड फुल हो गए। डायरिया से पीड़ित गायत्रीनगर निवासी 40 वर्षीय रूबीना, गुरेह निवासी 21 वर्षीय शशि, बबेरू निवासी 20 वर्षीय रोहनी, शंकरनगर निवासी 14 वर्षीय कनक, शुकुलकुआं निवासी 19 वर्षीय सुमन, मर्दननाका निवासी 22 वर्षीय फरीन, आवास-विकास निवासी 35 वर्षीय वंदना, कालूकुआं निवासी 45 वर्षीय दिनेश, सिविल लाइन निवासी 24 वर्षीय प्रियंका, निम्नीपार निवासी सात माह की अल्फा, निम्नीपार मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय स्नेहा, क्योटरा निवासी 17 वर्षीय नसरीन को भर्ती कराया गया।

बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि गर्मी से डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। सावधानी बरतने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।