Urgent Call for Safety Open Transformer Poses Danger to Ghose Residents खुले में रखे ट्रांसफार्मर से दुर्घटना की आशंका, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsUrgent Call for Safety Open Transformer Poses Danger to Ghose Residents

खुले में रखे ट्रांसफार्मर से दुर्घटना की आशंका

Mau News - घोसी के मझवारा बाजार में 500 केवीए का ट्रांसफार्मर बिना सुरक्षा जाली के खुला है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को खतरा है। गर्मी और बारिश में स्पार्किंग से स्थानीय लोगों में भय उत्पन्न हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 13 May 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
खुले में रखे ट्रांसफार्मर से दुर्घटना की आशंका

घोसी। तहसील क्षेत्र के मझवारा बाजार में स्थित पशु चिकित्सालय के पास लबे रोड 500 केवीए का बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया गया है, लेकिन सुरक्षा जाली नहीं लगाए जाने से आए दिन राहगीरों को खतरे की आशंका बनी रहती है। गर्मी और बारिश के मौसम में होने वाली स्पार्किंग से आस-पास रहने वाले लोगों को खतरे का भय बना रहता है। क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुरक्षा जाली लगाने की मांग की है। 33/11 विद्युत उपकेंद्र सेमरीजमालपुर अंतर्गत क्षेत्र के अधिकतर गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए जगह-जगह खुले में ट्रांसफार्मर लागए गए हैं।

जिससे कभी भी किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्र के मझवारा बाजार स्थित मझवारा पशु चिकित्सालय के पास 500 केवीए का बड़ा ट्रांसफार्मर लगया गया है, जो लबे रोड करीब आधा दर्जन दुकानों के बीच खुले में लगा हुआ है। थोड़ी सी बारिश में स्पार्किंग से आस-पास के दुकानदार सहम जाते हैं। खुले में रखे इस ट्रांसफार्मर से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं, विद्युत उपकेंद्र सेमरी जमालपुर से संबंधित क्षेत्र के लुदुही स्थिति घोसी-मझवारा मार्ग पर लबे रोड पर जालीविहीन ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, जिससे आए दिन छुट्टा पशुओं के साथ ही लोगों को खतरे की आशंका बनी रहती है। क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खुले ट्रांसफार्मर के चारों तरफ सुरक्षा जाली लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।