ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार भाई की मौत, बड़ा घायल
Mau News - दोहरीघाट में एक सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय वीरेन्द्र की मौत हो गई, जबकि उनके 56 वर्षीय बड़े भाई ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने चालक की...

दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 32 नहर मार्ग पर मादी बाजार से दो सौ मीटर पहले सोमवार की शाम ट्रैक्टर और बाइक में भिड़न्त हो गई। इसमें बाइक सवार 45 वर्षीय छोटे भाई की मौत हो गई, जबकि 56 वर्षीय बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जबकि घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेयाव हेकड़ा निवासी 45 वर्षीय वीरेन्द्र अपने बड़े भाई 56 वर्षीय ईश्वर के साथ किसी काम को लेकर बाइक से मांदी बाजार आए हुए थे।
सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े छह बजे बाइक सवार दोनों भाई मांदी बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक सवार दोनों भाई अभी मांदी बाजार से 200 मीटर आगे शारदा सहायक खंड 32 नहर के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दिया। इसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे गिर गए। वहीं ट्रैक्टर चालक छोटे भाई 45 वर्षीय वीरेन्द्र के ऊपर ट्रैक्अर चढ़ाते हुए मौके से भाग निकला। हादसे के बाद वीरेन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बड़े भाई 56 वर्षीय ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाते ही काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। साथ ही साथ दोहरीघाट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मांदी-अमिला मार्ग जाम करके ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन दोहरीघाट। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा सहायक खंड 32 नहर मार्ग पर मादी बाजार के पास सड़क हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय वीरेन्द्र की मौत की सूचना मिलते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। काफी संख्या में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को अहेतुक सहायता की मांग को लेकर मांदी-अमिला मार्ग जाम करके दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार के समझाने-बुझाने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।