हेट स्पीच मामले में बहस नहीं हो सकी पूरी
Mau News - मऊ। कोतवाली थाने में हेट स्पीच मामले की सुनवाई सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में हुई। आरोपी के अधिवक्ता ने बहस की, लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आगे की बहस के...

मऊ। कोतवाली थाने के हेट स्पीच मामले में सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में बहस हुई। मामले में आरोपी के अधिवक्ता ने बहस किया, लेकिन उनकी बहस पूरी नहीं हो सकी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने बहस पूरी करने के लिए 13 मई की तिथि नियत किया। बीते विधान सभा चुनाव के दौरान कोतवाली थाने में हेट स्पीच मामले में विधायक अब्बास अंसारी, उनके भाई उमर अंसारी समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। इन पर आरोप है कि विधान सभा चुनाव के दौरान इनके द्वारा हेट स्पीच के तहत अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी गई थी।
सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेट स्पीच मामले में आरोपी पक्ष के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने बहस किया, लेकिन बहस पूरी नहीं हो सकी। बहस पूरी नहीं होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने बहस पूरी करने के लिए 13 मई दिन मंगलवार की तिथि नियत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।