दो जून को कैराबांक में होगा पैक्स का चुनाव
कैराबांक में आगामी दो जून को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए रूपेश सिंह और नागेश्वर प्रसाद सिंह समेत तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया।...

सारठ,प्रतिनिधि। आगामी दो जून को कैराबांक पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र पैक्स पर्यवेक्षक प्रदीप एक्का के समक्ष दाखिल किया। इस बाबत पर्यवेक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए रूपेश सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह समेत तीन व 15 कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन किया। बताया कि आगामी दो जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कैराबांक पंचायत में पैक्स चुनाव होना सुनिश्चित है। मौके पर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्यशियों ने कहा कि उक्त पैक्स में 405 सदस्य हैं। जिनके पक्ष में अधिक सदस्यों का समर्थन प्राप्त होगा, वही अध्यक्ष निर्वाचित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।