ऑपरेशन जागृति में महिलाओं को किया सजग
Agra News - ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत महिलाओं, बालिकाओं और आमजन को घरेलू हिंसा और प्रेम प्रसंग के कारण पलायन के प्रति जागरूक किया गया। एएसपी राजेश भारती के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं के...

ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत सोमवार को भी महिलाओं, बालिकाओं व आमजन को घरेलू हिंसा, प्रेम प्रसंग में घर से पलायन करने के प्रति जागरूक किया गया। आपरेशन जागृति अभियान के नोडल अधिकारी एएसपी राजेश भारती के नेतृत्व में यूनिसेफ के सहयोग से टीमों ने अपने अपने थाना क्षेत्रों के स्कूल, कालेज, ग्राम पंचायतों, ग्रामीण इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किए। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम, घरेलू हिंसा, झूठे मुकदमे दर्ज कराना, किशोरावस्था में प्रेम प्रसंग के कारण घर से पलायन करना, साइबर अपराध, नशे के दुष्परिणामों से बचाव, पारिवारिक विघटन के संबंध में विस्तार से बताया गया। महिलाओं को घरेलू हिंसा का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी थाना व महिला हेल्पलाइन नम्बर 181, डायल 112, वुमेन पावर लाइन 1090 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 पर निसंकोच शिकायत करने के लिए बताया गया।
महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की ओर चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारें में जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।