ग्रीवेंस कमेटी बैठक: स्मार्ट सिटी में अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की जाएंगी
हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने फरीदाबाद में सभी अवैध कॉलोनियों और आरएमसी प्लांट को तोड़ने का आदेश दिया। उन्होंने यह आदेश मासिक बैठक में अवैध कॉलोनियों की शिकायत सुनने के दौरान दिए। अब तक...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को जिले में काटी जा रहीं सभी अवैध कॉलोनियों और अवैध आरएमसी प्लांट को तोड़ने का आदेश दिया। उन्होंने यह आदेश सेक्टर-12 स्थित प्रियदर्शिनी सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में शिकायत सुनने के दौरान दिए। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सिकरौना गांव में काटी जा रही अवैध कॉलोनी का मामला लगा हुआ था। इस मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने जिला नगर योजनाकार(इंफोर्समेंट) से अवैध कॉलोनियों के बनने की वजह पूछी। इस पर उन्होंने मंत्री को बताया कि वे अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
जनवरी से अब तक 272 एकड़ में बन रहीं 39 कॉलोनियों को तोड़ा जा चुका है। इस पर पृथला से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि उनके क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। इस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि जिले में काटी जा रहीं सभी अवैध कॉलोनियों को तोड़ा जाए। अवैध कॉलोनियों को तोड़ने की रफ्तार और तेज की जाए। दूसरी ओर, नगर निगम पार्षद अनिल नागर ने मंत्री के समक्ष सेक्टर-31 एचएसआईआईडीसी में लगाए गए आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट को बंद करवाने की मांग की। उन्होंने मंत्री को बताया कि इस प्लांट से प्रदूषण फैल रहा है। इस वजह से सेक्टर-31 के लोगों का जीना दुभर हो रहा है। यहां के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इस पर उन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से जवाब मांगा। इस मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने जिले भर में चल रहे सभी अवैध आरएमसी प्लांट को तोड़ने का आदेश दिया। इस दौरान बैठक में कुल 16 मामले रखे गए थे। इनमें से मौके पर ही नौ मामलों का समाधान कर दिया गया। जबकि बाकी सात मामलों में जल्द कार्रवाई का आदेश दिया गया। ----------------------------------- संजय कॉलोनी में मीठा पानी पहुंचाने का आदेश दिया इस बैठक में संजय कॉलोनी में पेयजल संकट का मामला भी उठा। संजय कॉलोनी निवासी शिवचरण ने मंत्री को बताया कि संजय कॉलोनी में रेनीवेल का पानी नहीं आ रहा है। यहां के लोग ट्यूबवेल के खारे पानी पर निर्भर हैं। नगर निगम के समाधान शिविर में भी चार बार शिकायत दी जा चुकी है। फिर भी समाधान नहीं हो रहा है। यहां पर जब मंत्री ने नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि एफएमडीए से पानी नहीं आ रहा है तो मुख्य अभियंता विशाल बंसल ने कहा कि हम तो पहले से ज्यादा पानी की सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने दोनों विभागों को इस मामले का जल्द हल निकालने का आदेश दिया। वहीं टैंकर से भी पानी की आपूर्ति करने के लिए कहा। इस दौरान विधायक सतीश फागना ने कहा कि जब चुनाव होते हैं तो उनके इलाके में मीठा पानी पहुंचा दिया जाता है। बाद में कमी हो जाती है। -- हाईटेंशन लाइन का टावर हटेगा: सेक्टर-75-76 डिवाइडिंग मास्टर रोड के बीचों-बीच खड़ा पावर ग्रिड की हाईटेंशन लाइन का टावर हटाया जाएगा। यहां पर ग्रेटर फरीदाबाद की ग्रीन पावर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मेहता ने लगाया था। यहां पर पावर ग्रिड के अधिकारी ने बताया कि यहां पर मोनोपाल लगाकर इस टावर को हटाया जा सकेगा। इसमें काफी खर्च आएगा। वर्ष 2016 यह मामला चल रहा है। इसमें एचएसवीपी, प्लानिंग विभाग को टावर लगाने के लिए जमीन देनी होगी। मंत्री ने इस मामले में उपायुक्त विक्रम सिंह को इस मामले को हल करवाने का आदेश दिया। उन्होंने इस टावर को हटाने के लिए जल्द सर्वे करवाने का भी आदेश दिया। -- डब्ल्यूटीसी बिल्डर मामले को ईडी से स्थानांतरित करवाने की मांग : बैठक में डब्ल्यूटीसी बिल्डर के निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला भी उठा। यहां शिकायतकर्ता सेक्टर-11 निवासी चिराग ने मंत्री से कहा कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। लेकिन, इसमें धारा 409 नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को ईडी से स्थानांतरित करवाकर प्रदेश सरकार इस मामले में मध्यस्था कर समाधान निकाले। इस पर मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि अब इस मामले में ईडी ही कार्रवाई करेगी। फिर भी इसका कुछ समाधान हो सकेगा तो देखेंगे। उन्होंने उपायुक्त विक्रम सिंह इस से मामले को देखने के लिए कहा। -- प्लेट स्कूल को बंद करवाने और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग: बैठक में पृथला निवासी ईश्वर सिंह ने रेंडयु मल्टी स्पेस्टिलिटी अस्पताल के डॉक्टर दीप भारद्वाज और डॉ. अदिति अग्रवाल के खिलाफ जिला स्तर पर हुई जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस पर मंत्री ने इस मामले की जांच पीजीआई की समिति से करवाने का आदेश दिया। वहीं इस्माइलपुर निवासी लक्ष्मण सिंह ने मंत्री को बताया कि सरस्वती कॉलोनी में आर्मी प्ले एंड डे केयर स्कूल में उनके बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं स्कूल को भी बंद नहीं करवाया गया है। इस पर एसीपी क्राइम अमन यादव ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर मंत्री ने गिरफ्तार करने का समय पूछा तो एसीपी ने बताया कि रविवार को गिरफ्तार किया गया है। इस पर मंत्री ने सवाल उठाया कि 12 अप्रैल का मामला है तो आरोपी को बैठक से एक दिन पहले रविवार को क्यों गिरफ्तार किया गया है? ------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।