चंदनकियारी : घटना के पचास दिन बाद चोरी का उदभेदन, एक व्यक्ति को भेजा जेल
चंदनकियारी : घटना के पचास दिन बाद चोरी का उदभेदन, एक व्यक्ति को भेजा जेलचंदनकियारी : घटना के पचास दिन बाद चोरी का उदभेदन, एक व्यक्ति को भेजा जेलचंदनकि

चंदनकियारी, प्रतिनिधि। चंदनकियारी थाना प्रभारी सरज कुमार समेत टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 12 लाख रूपये के चोरी के मामले में पुलिस ने घटना का उदभेदन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि चंदनकियारी थाना के सहारजौरी गांव काली मंदिर परिसर के समीप स्थित गणेश कुमार के डीजे दुकान से बीते 21 मार्च को अज्ञात चोरों ने डीजे मशीन, स्टेवलाईजर समेत अन्य सामग्री चुराई थी। गणेश ने लगभग 12 लाख रूपये की सामग्री चोरी का केस दर्ज कराया था।
अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर, तकनीकि साक्ष्य के आधार पर आनंद राय से पुछताछ करने पर कांड में एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई। पकड़े गए आनंद के बयान एवं निशानदेही पर स्टेवलाईजर 10 केवी का दो पीस, पांच केवी का एक पीस, स्टेन्जर डीजे मशीन 4के सात पीस, एम्पीलीफायर दो पीस, मिक्चर मशीन दो पीस, इलेक्ट्रीक बोर्ड दो पीस, डीबीएक्स मशीन एक पीस , एडप्टर एक पीस घटना को आजंम देने में उपयोग में लाया गया एक बाइक, बोलेरो पिकअप वाहन एक पीस को जब्त कर लिया गया है। घटना का उदभेदन के लिए छापेमारी दल में थाना प्रभारी सरज कुमार, सब इंसपेक्टर दिनेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण देव राय, परीक्षित कुंभकार, सपन कुमार महतो शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।