Severe Heat and Power Cuts Plague Residents in Amampur भीषण गर्मी में बिजली कटौती से कराह उठे लोग, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSevere Heat and Power Cuts Plague Residents in Amampur

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से कराह उठे लोग

Agra News - जनपद अमांपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती और लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं। घरों में लगे इनवर्टर बैटरी भी जवाब दे रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक, घंटों तक बिजली कटने से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 12 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में बिजली कटौती से कराह उठे लोग

जनपद में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती व ट्रिपिंग लोगों को रुलाने लगी है। घंटों की कटौती, लो वोल्टेज लोगों की दिक्कतें बढ़ाने लगी है। लोगों के घरों में लगे इनवर्टर बैटरी जबाव देने लगे हैं। विद्युत उपकरण शोपीस बन गए हैं। गर्मी से बचाव के लिए लोग तमाम जतन कर रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल पा रही। अमांपुर कस्बा में इन दिनों घंटों की कटौती की जा रही है। इससे आम जन मानस तिलमिला उठा है। कारोबारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही बिजली की अघोषित कटौती शुरू हो जाती है।

प्रतिदिन कस्बा में सात से आठ घंटे तक लगातार बिजली कट रही है। उमसभरी गर्मी में दिन के अलावा रात को भी घंटों तक बिजली काटी जा रही है। स्थिति यह है कि आपूर्ति के अभाव में घरों में लगे इनवर्टर बैटरी जबाव देने लगे हैं। विधुत उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। कस्बे में हर 15 से 20 मिनट में ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। लोगों को पेयजल के साथ नहाने एवं दैनिक दिनचर्या के कार्यों के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है। तारों में भी स्पार्किंग से अक्सर तार भी टूटते रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से गर्मी के मौसम में आपूर्ति बेहतर बनाए रखने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।