राजधनवार में रोटरी क्लब कार्यालय का उद्घाटन
धनवार नगर पंचायत के मायाराम टोला में रोटरी क्लब कार्यालय का उद्घाटन प्रमुख गौतम सिंह और भाजपा नेता सुबोध राय ने किया। रोटरी क्लब की जन सेवा की जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने फ्रेंडशिप और सर्विस टू...

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार नगर पंचायत के मायाराम टोला में रोटरी क्लब कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को प्रमुख गौतम सिंह, भाजपा नेता सुबोध राय व गिरिडीह रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान रोटरी क्लब गिरिडीह से आये पदाधिकारी राजेन्द्र बगड़िया, गौरव नाथ देव, देवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, रवि चूड़ी वाला, अमित गुप्ता, एस पी बगेड़िया, अमित मुंडे, सखे शर्मा आदि लोगों ने बारी बारी से रोटरी क्लब की जन सेवा के उद्देश्यों की जानकारी दी। कहा कि गिरिडीह में 12 मई 1959 को रोटरी क्लब का उद्घाटन किया गया था। क्लब जनसेवा की भावना से आज भी कार्यरत है।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि इसमें जुड़ने से फ्रेंडशिप की भावना जागृत होती है। साथ ही समझने और कुछ जानने का अवसर प्राप्त होता है। सर्विस टू अदर, सिटीजन ऑफ कमेटी, बिजनेस डेवलपमेंट आदि सम्मलित है। मौके पर रोटरी क्लब राजधनवार में प्रेसिडेंट सुबोध राय, सेक्रेटरी गौतम सिंह को मनोनीत किया गया। दोनों ने तन मन के साथ जन सेवा करने का संकल्प लिया। गौतम सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि जन सेवा करने का आज मुझे जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसे अपनी निष्ठा और विश्वास के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लेता हूं। बहुत जल्द जन सेवा को हम सभी धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। मौके पर निरंजन तिवारी, मंटू द्विवेदी, सुधीर अग्रवाल, कृष्णा चौधरी, भोला शंकर राय, मनोज बर्णवाल, सहदेव राय, सुनील साव, प्रकाश मंडल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।